Site icon Overlook

मुंबई की जीत से खुश हुए रणबीर सिंह लेकिन बुमराह की पत्नी दिखी निराश –

आईपीएल 2022 में नयी शुरुवात करने वाली गुजरात टीम को दो बार लगातार हार का सामना करना पड़ा। वही मुंबई इंडियंस ने इस सेशन की दूसरी जीत हासिल कर ली है मुंबई ने पांच रन से रोमांचक जीत हासिल की है। रोहित और ईशान की ओपनिंग जोड़ी बहुत ही कमाल की थी। फिर डेविड ने बेहतरीन अंदाज में मैच खतम किया , गेंदबाजों ने भी खराब शुरुवात से वापसी की और अपनी टीम को जीत हासिल करवाई। रणबीर सिंह भी ये मैच देखने पहुंचे हुए थे , और वो भी मुंबई इंडियंस को ही सपोर्ट करते है, मुंबई की इस शानदार जीत से रणबीर बहुत खुस हुए। लेकिन जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन बुमराह की प्रदर्शन देख कर निराश नज़र आई। रणबीर खेल के प्रति काफी रूचि रखते है उन्हें अक्सर फुटबॉल और क्रिकेट मैच में देखा जाता है।

Exit mobile version