
अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने दो बार यूपी का दौरा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पीएम मोदी 14 सितंबर को अपने संक्षिप्त दौरे में अलीगढ़ मे राजा महेन्द्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय और दो अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम धन्नीपुर हवाई पट्टी का लोकापर्ण कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को जांचने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को अलीगढ़ का दौरा किया। उन्होंने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव में भाग लेने पीएम मोदी 26 सितंबर को लखनऊ आएंगे। वह इंदिरा प्रतिष्ठान में अर्बन कान्क्लेव में भी शिरकत करेंगे।