Site icon Overlook

माँ और भाई ने मिलकर मार डाला 20 साल की गुलफ्सा को –

ग़ाज़ियाबाद से हाल ही में एक मामला देखने को मिला है। जंहा सगे भाई और माँ ने एक लड़की को मार डाला। क्युकी वह लव मैरिज करने वाली थी और इस बात का पता उसके घरवालों को चल गया था। और उन्होंने उसे मार दिया। हत्या होने से ठीक पहले गुलफ्सा मोबाइल फोन पर समीर से बात कर रही थी। गुलफ्सा को आशंका थी कि भाई और मां उसकी जान ले सकते हैं। इस पर उन्हें कमरे की ओर आता देख उसने फोन को छिपा दिया। हत्या के दौरान समीर उनकी बातचीत सुनता रहा, यह रिकॉर्ड भी हो गई।जिसके बाद प्रेमी समीर ने रिकॉर्डिंग पुलिस को सुनाई और मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस गुलफ्सा के घर पहुंची। और शव का पोस्टमार्डम कराया ,जिसमे आया की उसकी मौत दम घुटने से हुई है। जिसके बाद उसके दोनों भाइयो को गिरफ्तार कर लिया गया। और उसकी माँ को ढूंढा जा रहा है।

Exit mobile version