Site icon Overlook

महिला और वृद्ध को लगा करंट, दोनों को ले जाया गया हॉस्पिटल दोनों की हालत गंभीर

अंबेडकरनगर। अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक महिला जहां हैंडपंप में उतरे करंट की चपेट में आकर झुलस र्गइ्, तो वहीं एक वृद्ध स्टे वॉयर में उतरे करंट की चपेट में आ गया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर वृद्ध को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार आलापुर थाना अंतर्गत रामनगर निवासी कैलाशबिहारी (68) गुरुवार सुबह खेत की तरफ जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह गांव के बाहर पहुंचा, तो इसी बीच उसका हाथ स्टे वॉयर से छू गया। उस समय उसमें करंट उतरा हुआ था, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। चीख पुकार व गुहार पर जब तक आसपास के खेत में काम कर रहे ग्रामीण उसे तार से अलग करते, तब तक वह गंभीर रूप से झुलसकर बेहोश हो चुका था।

स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। भीटी थाना अंतर्गत भीटी निवासी श्यामादेवी (45) गुरुवार सुबह घर में लगे हैंडपंप से पानी निकालने के दौरान उसमें उतरे करंट की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। स्थानीय इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Exit mobile version