Site icon Overlook

महिला आयोग – अंजलि की तरह स्वाति मालीवाल को भी कार से 15 मीटर तक घसीटा –

दिल्ली की महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल खुद बदसलूकी का शिकार हो गईं. घटना देर रात एम्स के पास हुई. बलेनो कार के चालक ने पहले तो उन्हें कार में बैठने के लिए कहा जिसके बाद ,स्वाति के मना करने पर यू टर्न लेकर आया और फिर बैठने को कहा. मालीवाल के मना करने पर वह तुरंत शीशा चढ़ाकर भागने लगा. स्वाती मालीवाल का हाथ कार में फंसने के चलते वह कुछ मीटर तक घसीटता रहा। जिसके बाद जैसे तैसे स्वाति मालीवाल ने खुद को बचाया। और पुलिस को मामले की जांच सौप दी गयी है।

Exit mobile version