Site icon Overlook

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की डिफाल्ट जमानत याचिका का ईडी ने किया विरोध

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की डिफाल्ट जमानत याचिका का विरोध किया। स्पेशल कोर्ट में एजेंसी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि धनशोधक मामले में देशमुख की गिरफ्तारी से 60 दिन की निश्चित अवधि में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

एजेंसी ने हलफनामा उस याचिका के खिलाफ दायर की, जिसमें देशमुख ने कहा था कि पीएमएलए मामले में दायर चार्जशीट पर अदालत ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। ईडी ने कहा कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 167 के तहत दायर चार्जशीट के बाद आरोपी की याचिका तर्कसंगत नहीं है।एक बार चार्जशीट और पूरक चार्जशीट दायर होने के बाद जमानत याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता। इसलिए स्पेशल कोर्ट इसे खारिज करे। वहीं देशमुख की याचिका पर स्पेशल कोर्ट ने 7 जनवरी को सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि एजेंसी ने पिछले साल दो नवंबर को अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया था। 

Exit mobile version