Site icon Overlook

मध्य प्रदेश में ‘दोगुनी’ हुई कोरोना की रफ्तार, 1033 नए मामले आए…

मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1033 नए मामले दर्ज हुए। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,96,396 हो गई है, जिनमें से 10,535 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर और भोपाल में आए सर्वाधिक मामले आए।

 पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 70 हजार 353 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 1033 कोरोना के नए मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक मामले इंदौर में आए, गुरुवार को एक भी मरीज की कोरोना से आधिकारिक रूप से मृत्यु दर्ज नहीं की गयी है। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 10,50,50,720 डोज प्रदेश में लगाई जा चुकी है। इनमें गुरुवार को लगाई गईं 3,14,161 डोज भी शामिल हैं।

Exit mobile version