Site icon Overlook

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: वोटिंग के दिन हुआ बच्चे का जन्म तो नाम रख दिया ‘मतदान’

देवास के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में अपनी बारी का इंतजार कर रहे संतोष के दिल की धड़कन बढ़ती जा रही थी। वो वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे। करीब 120 किलोमीटर के फासले पर इंदौर के एक अस्पताल में उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली थीं। लेकिन उनके लिए सबसे पहले था- मतदान।

जैसे ही उन्होंने वोट डाला वो तुरंत इंदौर के लिए रवाना हो गए। पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। मतदान से लौटे उत्साहित संतोष ने बच्चे का नाम रख दिया- मतदान’।
संतोष की पत्नी मंगलवार रात से अस्पताल में भर्ती थीं। बावजूद इसके वो 120 किलोमीटर का सफर तय कर बुधवार तड़के खातेगांव पहुंचे। बच्चे के जन्म से ठीक पहले वो अस्पताल लौट आए। उन्हें उम्मीद कि नाम को लेकर कोई कानूनी अड़चन सामने नहीं आएगी और परिवार भी उनके इस फैसले में साथ रहेगा।
मध्यप्रदेश में इस बार बंपर वोटिंग देखने को मिली है। पिछली बार के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशन में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई दी है। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

 

Exit mobile version