Site icon Overlook

मध्यप्रदेश : मंदसौर के चम्बल नदी में नाव पलटने से 5 महिलाओ की मौत –

मंदसौर जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तोलाखेड़ी गांव के रहने वाले सात लोग नाव पलटने से चंबल नदी में डूब गए। सभी खेत से काम खत्म करने के बाद वापस घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने एक लड़की और एक व्यक्ति को तो किसी तरह बचा लिया। लेकिन पांच महिलाये डूब गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिलाओं की तलाश शूरू की। अब तक तीन के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि दो महिलाएं अभी भी लापता हैं। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाकार रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया हालांकि घटनास्थल पर अंधेरा अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है

Exit mobile version