Site icon Overlook

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

थाना नौहझील पुलिस की देर रात एक्सप्रेस वे पर अचानक बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें दोनों ओर से चली गोलियों के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। इन्हें उपचार को भर्ती कराया गया।

सोमवार रात थाना प्रभारी निरीक्षक नौहझील सदुवन रामगौतम, उप निरीक्षक योगेश नागर, संदीप कुमार, मन मोहन शर्मा, परविंदर कुमार आदि के साथ  एक करोड़ की लूट में वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। पुलिस के अनुसार देर रात करीब 12 बजे एक्सप्रेस वे की ओर गये, तभी माइल स्टोन-69 के पास संदिग्ध अवस्था में नजर आ रहे बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इससे पुलिस कर्मियों में हडकंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने खुद को बचाते हुए बदमाशों पर जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गयी जबकि एक बदमाश बाइक लेकर भाग गया। पुलिस ने इनके कब्जे दो तमंचा, कारतूस बरामद कर उपचार को भिजवाया। इनके पैर में गोली लगी है। प्रभारी निरीक्षक नौहझील सदुवन राम गौतम ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश विगत दिनों नौहझील क्षेत्र में गैस एजेंसी के गोदाम से सिलेंडर चोरी के मामले में वांछित थे। इनका नाम शकील निवासी फारुख  नगर, जिला थाना टीलामोड़ गाजियाबाद, राजू उर्फ मोहम्मद अली उर्फ आलम निवासी कबीलपुर, थाना बदलानपुर, कटियार बिहार है। इन पर मथुरा पुलिस की ओर से दस-दस हजार का इनाम था। इसके अलावा इन पर हरियाणा राजस्थान,यूपी दिल्ली आदि प्रदेशों में भी मुकदमे हैं।

Exit mobile version