Site icon Overlook

मथुरा के नंदगांव में 30 अगस्त को जन्मेंगे कान्हा, 31 को नंदोत्सव, बधाई शुरू

बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में सूक्ष्म स्तर पर आयोजन हुए थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन की बंदिशें नहीं हैं। इससे ब्रज के लाला के जन्मोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह दोगुना है। नंदगाव में जन्मोत्सव की तैयारियां हो रही हैं। नंदीश्वर पहाड़ी पर स्थित नंदबाबा मंदिर में पूर्णिमा से श्रीकृष्ण जन्म की बधाइयों का दौर शुरू हो गया। पूर्णिमा की रात्रि से नंदभवन में बधाई गायन कर जन्मोत्सव का श्रीगणेश किया गया। इसके बाद सामूहिक रूप से ‘बोलो री नाहिंन की बिटिया नगर बुलावौ देय एवं आज बधायौ ब्रजराज कें रानी जायौ मोहन पूत’ आदि पदों का गायन हुआ। इधर, मथुरा-वृंदावन में जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 

Exit mobile version