Site icon Overlook

मंदिरों को धमकी का पत्र भेजने के मामले में दो संदिग्ध हिरासत में

लखनऊ। अलीगंज के नए हनुमान मंदिर व मनकामेश्वर मंदिर को रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में क्राइम ब्रांच ने संबंधित डाकघर के आसपास व अन्य जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद शक के आधार पर मंगलवार को दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ की जा रही है।

एडीसीपी (मध्य) प्राची सिंह ने बताया कि अलीगंज के नए हनुमान मंदिर व मनकामेश्वर मंदिर को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच व पुलिस ने संबंधित डाकघर के आसपास व कुछ अन्य जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। सर्विलांस सेल की भी मदद ली गई। इसके बाद मंगलवार को दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही अन्य पहलुओं पर भी छानबीन हो रही है। वहीं, अलीगंज के नए हनुमान मंदिर की कमेटी के पदाधिकारी बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात करेंगे। मुख्य सेवादार ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मांगा है। मुख्यमंत्री से मुलाकात करके मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर सोमवार देर रात मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने दर्शन व पूजन करने के बाद महंत देव्या गिरी से बातचीत की। महंत ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। इस पर पुलिस कमिश्नर ने हसनगंज इंस्पेक्टर यशकांत सिंह को मंदिर की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए। महंत ने अपनी सुरक्षा के लिए गनर देने की मांग की तो पुलिस कमिश्नर ने पत्र मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Exit mobile version