Site icon Overlook

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाडी ऋषव पंत हुए सड़क हादसे के शिकार –

भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गए। दिल्ली से उत्तराखंड जा रहे पंत की कार रुड़की में डिवाइडर से टकराई है। हादसे में पंत के सिर, कमर, पीठ और पैर में काफी चोटें आई हैं। टक्कर कितना भीषण था। हादसे के बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई। पंत कार से बाहर निकल चुके थे और समय रहते उन्हें अस्पताल पहुंचाया दिया गया। कार जिस डिवाइडर से टकराई और जहां रूकी उन दोनों जगहों की बीच की दूरी करीब 100 से 150 मीटर है। ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पंत की हालत गंभीर थी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार हुआ। हालत सुधरने के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाया गया। ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर आया है और माथे पर भी चोट है। माथे पर कुछ टांके लगाए गए हैं।

Exit mobile version