Site icon Overlook

भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को नियुक्त किया पन्ना प्रमुख, जानें किस बूथ की जिम्मेदारी संभालेंगे

गोरखपुर:  भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पन्ना प्रमुख नियुक्त किया है. सीएम को गोरखपुर सीट के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है. वह गोरखनाथ क्षेत्र में बूथ संख्या 246 के लिए पन्ना प्रमुख की भूमिका निभाएंगे.

भाजपा में पन्ना प्रमुख की प्रणाली है. इसमें पार्टी के कार्यकर्ता/नेता को किसी एक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का एक पृष्ठ दिया जाता है. उस नेता या कार्यकर्ता से उस पृष्ठ में नामित सभी मतदाताओं से संपर्क करने की उम्मीद की जाती है.

गोरखपुर सीट के लिए 13 हजार पन्ना प्रमुख
भाजपा ने गोरखपुर शहर की शहरी और ग्रामीण (आंशिक) विधानसभा सीटों के 13,800 बूथों पर 13,100 पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की है. कई और बड़े नताओं को गोरखपुर में पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है.

पहली बार गुजरात में हुआ था सफर प्रयोग इस प्रणाली का प्रयोग पहली बार गुजरात विधानसभा चुनाव में किया गया था. इसके परिणाम अच्छे रहे थे. फिर पन्ना प्रमुख प्रणाली का उपयोग कई अन्य राज्यों में भी किया गया और वहां भी पार्टी को सफलता मिली.
पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि पन्ना प्रमुख के रूप में योगी आदित्यनाथ की नियुक्ति ने संकेत दिया कि भाजपा में हर कोई अनिवार्य रूप से एक पार्टी कार्यकर्ता है. वरिष्ठ पद पर रहने का मतलब यह नहीं है कि वह अन्य कार्यकर्ताओं से ऊपर हैं.

Exit mobile version