Site icon Overlook

भाजपा ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ खोला मोर्चा, राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े

पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चंडीघाट चौराहे पर  प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नवजोत सिद्धू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके पोस्टर भी फूंके।
कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने इस दौरान कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने खालिस्तान समर्थक आतंकी के साथ मुलाकात कर तमाम देश भक्तों व शहीदों का अपमान किया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह ने पाकिस्तान जाने से किनारा किया। नवजोत सिंह सिद्धू मना करने के बावजूद भी पाकिस्तान जाकर अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।  उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थकों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की हत्या कराई गई थी। आज कांग्रेस के नेता आतंकवादियों के साथ सरेआम फोटो खिंचवा कर किस देश भक्ति का परिचय देना चाहते हैं।

इस मौके पर श्रमिक नेता भपूेंद्र राजपूत और सुखबीर चौहान, शंकर, राजकुमार, प्रमोद, शंकर रावत, सुभाष अग्रवाल, वृन्दावन, छोटेलाल शर्मा, जयपाल सिंह, बलवीर सिंह, राजेश, रविन्द्र बिष्ट, मुकेश कश्यप, बालकिशन सैनी, राहुल, जयसिंह बिष्ट, मानसिंह, गौरव चौहान, वीरेंद्र, ओमप्रकाश भाटिया, श्यामजीत, वेदपाल, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।
Exit mobile version