Site icon Overlook

भाजपा नेता ने जेल प्रशासन पर उठाए सवाल, कहा- यूपी की जेलों से होती है करोड़ों की कमाई

रायबरेली जिला जेल से कैदियों द्वारा प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता आईपी सिंह ने जेल प्रशासन पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट में कहा कि एडीजी जेल चंद्र प्रकाश को यूपी की जेलों से मोटा पैसा जाता है। अगर मेरी बात गलत है तो इनकी संपत्ति की जांच करा ली जाए। आगे जो आयेगा उनकी भी जेब भरी जाएगी। जेलों में करोड़ों रुपये की वसूली बदस्तूर जारी है। कैदियों को टॉर्चर करके धमकाकर दशकों से पैसा वसूला जाता रहा है जो आज भी जारी है।

आपको बता दें कि रायबरेली जिला जेल के अंदर कैदियों के असलहों की मौजूदगी में शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जेलों में शराब व असलहों की मौजूदगी पर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए जेल के छह कर्मचारियों को निलंबित कर जांच के आदेश दिये थे।

वहीं, कुछ और वायरल हुए वीडियो में कैदी अंशू दीक्षित व दलसिंगार ने आरोप लगाया था कि जेलों में बिना सुविधा शुल्क के कोई चीज नहीं मिलती। एक अन्य कैदी अजीत चौबे ने आरोप लगाया था कि रायबरेली जेल में भोजन की गुणवत्ता बहुत खराब है। यहां कैंटीन नहीं, बल्कि होटल चलता है। जिसे लेकर भाजपा नेता आईपी सिंह ने जेल प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

Exit mobile version