Site icon Overlook

बड़ा हादसा टला, बेकाबू कार गोरखनाथ ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक की ओर लटक गई

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गुरुवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गोरखनाथ ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक की ओर लटक गई। जिसके चलते गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी स्पेशल को रोक दिया गया। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को हटाया गया, तब जाकर करीब 40 मिनट की देरी से लखनऊ इंटरसिटी रवाना हो सकी।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार में आ रही कार गोरखनाथ ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक की ओर लटक गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। लटकी हुई कार को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इस दौरान ओवरब्रिज पर आवागमन भी बाधित हुआ। वहीं काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को हटाया गया।

Exit mobile version