Site icon Overlook

बोधगया के शेल्टर होम में लड़की का यौन उत्पीड़न, डीएम ने दिए जांच के आदेश

बिहार के बोधगया से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के एक शेल्टर होम में एक लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एक अधिकारी डीके शर्मा ने कहा कि डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसकी रिपोर्ट 48 घंटे में पेश की जाएगी। 

डीके शर्मा जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक हैं। उन्होंने बताया कि लड़की मूल रूप से नवादा की रहने वाली है लेकिन बोधगया के एक शेल्टर होम में रह रही थी। जांच चल रही है, जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

सहायक निदेशक डीके शर्मा ने कहा कि ऐसी घटना का होना असंभव है क्योंकि इस शेल्टर होम में 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है और सब सीसीटीवी की निगरानी में रहता है।

Exit mobile version