Site icon Overlook

बॉलीवुड : विक्की की माँ की बात सुन कर भड़क उठी अंकिता –

बिग्गबॉस 17 में हर दिन ट्विस्ट देखने को मिलता है। हर सीजन की तरह इस बार भी फॅमिली वीक शुरू हो गया। शो का एक प्रोमो जारी किया गया है ,जिसमे अंकिता अपनी सास से असहमत नज़र आ रही है। प्रोमो में विक्की की माँ ने पुराणी बात जिक्र करते हुए कहा की जिस दिन तुमने लात मारी थी। उस दिन विक्की के पापा ने तुम्हारी मम्मी को फ़ोन किया था। विक्की की माँ ने बताया की तब उन्होंने अंकिता की मम्मी से पूछा था की क्या आप भी ऐसे ही पति को लात मारती थी ? यह बात सुनकर अंकिता भड़क उठी और कहा की उनके पिता का निधन हो चूका है , उन्हें मेरी मम्मी को फोन नहीं करना चाहिए था।

Exit mobile version