Site icon Overlook

बेवजह पुलिस बैठाए थाने में तो करें शिकायत, होगी कार्रवाई

गोरखपुर में पुलिस थानों में बेवजह किसी को बैठाने का मामला हो या फिर पुलिस की निष्क्रियता, अब इसकी शिकायत कैंप कार्यालय के सीआईडी (कॉन्फिडेंशियल इन्फार्मेशन डेस्क) पर कर सकते हैं। इसमें शिकायतकर्ता के नाम को गोपनीय रखा जाएगा। एसपी सिटी सोनम कुमार ने सोमवार को एसएसपी के कैंप कार्यालय में डेस्क का शुभारंभ किया है। किसी को भी परेशान हो तो 7839865841 व 7839865843 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। एसपी सिटी ने बताया कि एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु की पहल पर डेस्क स्थापित किया गया है। यहां पर शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Exit mobile version