Site icon Overlook

बेटी बरामद न होने पर पिता ने डीएम दफ्तर में आत्महत्या का प्रयास किया –

ग़ज़िआबाद में 18 अप्रैल से लापता 17 साल की बेटी के बरामद न होने पर पिता धर्मेंद्र कुमार ने सोमवार को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे डीएम के दफ्तर में डीएम आरके सिंह के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिसकर्मी और अर्दली ने उन्हें आग लगाने से रोका और हिरासत में ले लिया। उनका कहना है कि पुलिस बेटी की तलाश में लापरवाही बरत रही है। जिस युवक पर शक है, उससे भी सख्ती से पूछताछ नहीं की है। संजय नगर निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह 18 अप्रैल से ही थाने और पुलिस अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस का सिर्फ एक ही जवाब है, तलाश चल रही है, लेकिन हकीकत में कोई कोशिश ही नहीं की जा रही है। जब उन्हें लगा कि ऐसे कोई सुनने वाला नहीं है तो उसने यह कदम उठाया। 12वीं में पढ़ने वाली बेटी स्कूल से घर आते समय लापता हुई थी। आशंका है कि उसका अपहरण किया गया है। जिस युवक पर परिजनों ने शक जाहिर किया, वह घर पर ही मिला। उससे पूछताछ में कोई सुराग नहीं निकला।

Exit mobile version