Site icon Overlook

बुलंदशहर हिंसाः एक और आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, विधायक का अधिकारियों को खुला खत

बुलंदशहर में 3 दिसंबर को कथित गोकशी के बाद हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। आरोपी का नाम लोकेंद्र है जिसे सीजेएम की कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस मामले में अब तक 26 आरोपी जेल जा चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ हिंसा भड़काने के आरोपी बजरंग दल के नेता योगेश राज के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
योगेश के परिजनों ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है और उसमें तत्कालीन सीओ, चौकी इंचार्ज, एक दरोग़ा और सिपाही पर घर में तोड़फोड़, मारपीट और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।
वहीं अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने 83 पूर्व अधिकारियों को खुला पत्र लिखा है। उन्होंने कहा इस मामले में मुख्यमंत्री समेत पूरे जिला पुलिस व प्रशासन ने संतोषजनक कार्य किया। साथ ही विधायक ने पूर्व अधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा  है कि यदि राजनीति ही करनी है तो हिम्मत करके चुनाव मैदान में उतरें।

Exit mobile version