Site icon Overlook

बिहार: सुपौल में टैंकर ने चार बाइक सवार युवकों को रौंदा , तीन की मौत

सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी बड़ी पुल के समीप आज दोपहर एक मोटरसाइकिल और टेंकलॉरी की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक लिटियाही से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार व्यक्ति  पूजा कर अपने घर दीनापट्टी लौट रहे थे। मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रही टैंकलॉरी से टकरा गई जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों, शुभम कुमार सिंह, विद्यानंद मंडलकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं घायल शिवनारायण ठाकुर एवं रविरंजन कुमार को पिपरा अस्पताल लाया गया जहां शिव नारायण ठाकुर  की स्थिति चिंताजनक देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। वहीं घायल रविरंजन कुमार का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version