Site icon Overlook

बिहार :सिलिंडर मे शराब लेकर घूम रहे व्यक्ति पर की गयी कार्यवाही

बिहार सरकार ने शराब को लेकर अनेक कानून बनाये है ,लेकिन लोगो मे इसका  नहीं है। आये दिन ऐसे केस सामने आते रहते है। लोग नई -नई तरकीब से शराब को छुपकर पीते है। इस बार तो ऐसा मामला देखने को मिला है जंहा व्यक्ति ने शराब को सिलिंडर मे रखा था। उसे गिरफ्तार किया गया है. सिलेंडर के नीचे के हिस्से को चौकोर आकार में काटकर अंदर रखा गया था। उसमे 50 लीटर शराब पकड़ी गयी है.

Exit mobile version