Site icon Overlook

बिहार विधानसभा मे तू- तू ,मैं -मैं मे सी एम नितीश कुमार भीड़ गए

बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच जमकर कहासुनी हो गई। आखिरकार नीतीश को कहना पड़ा कि, सदन ऐसे नहीं चलेगा यह संविधान से ही चलेगा।पूरा मामला एक घटना से जुड़ा है जो की एक व्यक्ति पर कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करने को लेकर है. बताया जा रहा है की वह व्यक्ति विजय सिन्हा का करीबी है। स्पीकर का कहना है की पुलिस जानबूझ कर इस मामले मे खानापूर्ति  कर रही है. और जानबूझ कर उसे फसाया जा रहा है.नितीश ने कहा की हमारी सर्कार मे कोई किसी को फसाता नहीं है। जो दोषी होता है उसे ही सजा दी जाती है.

Exit mobile version