Site icon Overlook

बिहार में कार्यक्रमों की धूम 71 नावों पर काटे 71 केक,दरभंगा में PM मोदी को अनोखी बधाई

प्रधान मंत्री नरेंद्र आज 71 साल के हो गए याहा सब भारतीय जनता पार्टी सेवा अभियान तो बिहार सरकार कोरोना टीकाकरण करवा रही है तो ऐसे में भला पार्टी के नेता अपने तारिके से जनमदिन क्यों नहीं मनाये

ऐसे में आश्‍चर्य नहीं कि पीएम मोदी के 71 साल के हो जाने के अवसर पर कहीं 71 किलो लड्डू बंटे तो कहीं 71 नावों पर 71 केक काटे गए। दरभंगा में निषाद समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का बर्थ-डे पानी में नावों पर मनाया। कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी विधान पार्षद अर्जुन सहनी ने किया।

 कार्यक्रम के तहत  एक तालाब में 71 नावों पर 71 केक काटे गए। सभी केक 71 किलो के थे। बीजेपी एमएलसी  अर्जुन सहनी ने प्रधानमंत्री को बर्थ-डे की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को सम्‍मान देने की यह उनकी छोटी सी पहल रही।

पटना में डाक्टर मृणाल फैंस क्लब ने प्रधानमंत्री के बर्थ-डे (Happy Birthday PM Modi) के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने 71 किलो लड्डू का केक काटकर नरेंद्र मोदी को बधाई दी। इस अवसर पर विवेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री को बर्थ-डे की बधाई दी। क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि वे लोग हर साल नरेंद्र मोदी का बर्थ-डे मनाते हैं। इस साल प्रधानमंत्री के 71 साल का होने पर 71 किलो के लड्डू का केक काटा गया। इस अवसर पर गरीबों में फलो का वितरण किया जा रहा है। चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया है।

 बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर में पूजा की।

Exit mobile version