Site icon Overlook

बिहार में एक ऐसी महिला भी है जो ‘मर्दो वाले काम’ भी करती है –

महिलाएं मल्टीटास्किंग होती हैं, मतलब हर काम को बहुत अच्छे से करती है , आपने अपनी मां, बहन और बेटी को रसोई में खाना बनाते देखा होगा, लेकिन जब बिजली की कोई समस्या होती है तो लोग पापा या भाई को याद करते हैं। हालांकि बिहार में एक ऐसी महिला भी है जो ‘मर्दो वाले काम’ भी करती है, एक साधारण महिला बिहार की इलेक्ट्रिशियन बन गई है। घर की जिम्मेदारी उठाने के लिए इलेक्ट्रिशियन बनीं और आज अपने काम से उन्होंने क्षेत्र में पहचान बना ली है। बिहार के गया जिले की रहने वाली इलेक्ट्रिशियन सीता देवी क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध हैं। वह इलेक्ट्रिक स्विच से लेकर पंखे और हर तरह के बिजली के खराब उपकरणों को रिपेयर करती हैं। पति की तबियत ख़राब होने के कारण उन्होंने यह काम सीखा है। भले ही उन्होंने ये काम मजबूरी में सीखा, लेकिन आज वह इस काम से हर दिन एक-डेढ़ हजार रुपये तक कमा लेती हैं। अब उनके बच्चे भी दुकान के काम में हाथ बंटाने लगे हैं।

Exit mobile version