Site icon Overlook

बिहार पंचायत चुनाव: 5 लाख नोटिस भेजे, गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग सख्त

राज्य में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ग्रामीण इलाकों में उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर नोटिस देने व बॉन्ड भरवाने की कार्रवाई की जा रही है। राज्य में अबतक तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है।

2456 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं

पंचायत चुनाव को लेकर 2456 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं, ताकि चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर कार्रवाई की जा सके। चेकपोस्ट और स्टैटिक निगरानी दल द्वारा वाहनों की जांच के क्रम में अबतक 6 करोड़ 75 लाख 54 हजार 313 रुपये दंड स्वरूप वसूले गए हैं, जबकि पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा अबतक 57 लाख 60 हजार 072 लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है।

पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन के लिए अब तक 53,675 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया है और 753 शस्त्रों का लाइसेंस रद्द किया गया है।

Exit mobile version