Site icon Overlook

बिहार पंचायत चुनाव: पीएमसीएच रेफर, पक्ष में वोट नहीं दिया तो रंजिश में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के पानापुर दिलावरपुर गांव में बुधवार की रात घर पर चढ़कर अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। गांव में दबी जुबान से चर्चा है कि पंचायत चुनाव में एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं देने की रंजिश को लेकर गोली मारी गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रात में तीन चार अपराधी हथियारबंद होकर विवेक के दरवाजे पर आ गए और दरवाजे पर सोये उनके चाचा से उलझ गए। इस दौरान दोनों लोगों में कहासुनी होने लगे। आवाज पर सुनकर विवेक जब घर से आया तो उसको गोली मारकर सभी बदमाश चलते बने। गोली उसकी पेट में लगी है। घायल विवेक को आनन-फानन में पीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद तुरंत रेफर किया गया।

थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया कि चुनावी रंजिश में एक युवक को गोली मारी गई है, जिसका इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा है। परिजन कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं। घायल का फर्दबयान आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version