Site icon Overlook

बिहार: नालंदा में भीषण बस हादसा, चार लोगों की मौत, लोगों ने बस में लगाई आग

नालंदा। जिले के हिलसा अनुमंडल के चिकसौरा में एक अनियंत्रित बस के खाई में पलट जाने चार यात्रियों की मौत हो गई, साथ ही कई यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है। हादसे की वजह बस के ड्राइवर के ओवरटेक करना बतायी जा रही है।

बता दें कि इस रूट पर लोकल बसें चलती हैं और बस ड्राइवर बेतरतीबी से चलाते हैं। ये हादसा ओवरटेक करने के कारण हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में बस करीब 24 फ़ीट गहरे खाई में जा गिरी है। फिलहाल घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।

बस के खाई में गिरने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और गाड़ी से लोगों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज़ के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की उसके बाद बस को आग के हवाले कर दिया है।

इतना ही नहीं अग्निशमन दस्ता के वाहन पर भी लोगों ने जमकर रोड़ेबाजी की। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया है। घटना के बाद से इलाके के लोग खासे आक्रोशित हैं।

Exit mobile version