Site icon Overlook

बिहार :ट्रैन के ड्राइवर को चाय की ऐसी तलब लगी की बीच रास्ते मे रोक दी ट्रैन

मामला बिहार के सिवान जिले का है जंहा ,जंहा ट्रैन का लोको पायलट बिना किसी सिग्नल के बीच मे ट्रैन रोक कर चाय पिने गया। आज तक सिर्फ सबने सुना होगा की लोग बस ,कार मोटरसाइकिल आदि रोक कर चाय पिने जाते है ,लेकिन ऐसा मामला पहली बार देखा गया है। ट्रैन ड्राइवर ट्रैन रोक कर पहले चाय लेकर आया फिर ,फिर इंजन पर चढ़ा जिसके बाद ट्रैन चालू की गयी। सभी को यह आश्चर्यजनक लग रहा था। उसी समय सिवान के थाना अध्यक्ष ने पूरा मामला देखा था और पायलट की फोटो भी खींची और मामले की पूरी  रिपोर्ट स्टेशन निदेशक को भेजी।

Exit mobile version