Site icon Overlook

बाढ़ से हुए लोग परेशान, नदी का पानी पंहुचा लोगो के घरो तक

गोरखपुर जिले में खतरे के निशान से ऊपर बह रही राप्ती का पानी अब शहर की तरफ बढ़ने लगा है। नदी के किनारे बसे मोहल्लों में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात  हैं। राजेंद्र नगर, ग्रीन सिटी समेत 15 से अधिक मोहल्लों में बाढ़ का पानी भर चुका है। इनमें से अधिकांश मोहल्लों में हादसा रोकने के लिए बिजली आपूर्ति रोक दी गई है। रोहिन नदी गोरखपुर शहर के डोमिनगढ़ इलाके में राप्ती नदी से मिलती है। राप्ती का जलस्तर पहले से ही काफी बढ़ा हुआ है। इस वक्त राप्ती खतरे के निशान से दो मीटर से ऊपर बह रही है। इसकी वजह से पानी तेजी से अगल-बगल के खाली क्षेत्रों में फैल रहा है। हालांकि हर्बर्ट बांध, मलौनी और लहसड़ी बांध की मजबूती ने शहर को अभी तक बचाए रखा है लेकिन जिन मोहल्लों में पानी भरा है, वहां के लोगों की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं।

Exit mobile version