Site icon Overlook

बारिश से नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में जलभराव और जाम से लोग परेशान रहे –

बारिश से बिगड़े हालात के चलते जिला प्रशासान के साथ नगर निगम, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और ट्रैफिक पुलिस दिन भर जलभराव से निपटने की मशक्कत करते रहे। इसके बाद भी शहर की प्रमुख सड़कों से लेकर सेक्टरों और कॉलोनियों की गलियों, खाली मैदानों में जलभराव रहा। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर इन नंबरों को प्रसारित और प्रचारित किया। कोई भी शहरवासी जलभराव की शिकायत के लिए 0124-2322877, 9289790911, 0124-2386004-5 और 112 नंबर पर कॉल कर मदद प्राप्त कर सकता है।

Exit mobile version