Site icon Overlook

बारिश का पानी रेलवे ट्रैक पे चढ़ा, तीन ट्रेनें हुई रद

भारी बारिश केे कारण लखनऊ मंडल के गोरखपुर-आनंदनगर रेलखंड पर स्थित मानीराम-पीपीगंज स्टेशनों के बीच गुरुवार को रेलवे ट्रैक के किनारे पानी जमा हो गया। इसके चलते तीन ट्रेनें निरस्त कर दी गईं और 13 ट्रेनों को बीच रास्ते से संचालित करना पड़ा। पूरे दिन अधिकारी व कर्मचारी हालात को सामान्य करने में जुटे रहे। ट्रैक के किनारे गिट्टी और मिट्टी डालने का काम चलता रहा। उम्मीद है कि शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर आवागमन सामान्य हो जाएगा।

ये ट्रेनें हुई निरस्त

26 अगस्त को जाने वाली 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर डेमू स्पेशल निरस्त रही।

मैलानी से 26 एवं 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी स्पेशल निरस्त रहेगी।

गोरखपुर से 26 एवं 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन

गोरखपुर से 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर स्पेशल गोरखपुर के स्थान पर आनंदनगर स्टेशन से चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर-आनंदनगर के बीच निरस्त रहेगी।

छपरा से 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05105 छपरा-नौतनवां स्पेशल गोरखपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन गोरखपुर-नौतनवां के बीच निरस्त रहेगी।

नौतनवां से 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05106 नौतनवां-छपरा स्पेशल गोरखपुर स्टेशन से चलाई जाएगी। यह ट्रेन नौतनवां-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।

नौतनवां से 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 08202 नौतनवां-दुर्ग स्पेशल गोरखपुर स्टेशन से चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर-नौतनवां के बीच निरस्त रहेगी।

गोरखपुर से 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05065 गोरखपुर-पनवेल स्पेशल आनंदनगर स्टेशन से चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर-आनंदनगर के बीच निरस्त रहेगी।

गोरखपुर से 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05069 गोरखपुर-ऐशबाग स्पेशल बढ़नी स्टेशन से चलाई जाएगी। यह ट्रेन बढ़नी-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी।

Exit mobile version