Site icon Overlook

बागपत के बड़ौत में घर से बुलाकर शख्स की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में शख्स की हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, बड़ौत के लुहारी गांव में सोमवार की देर रात जितेंद्र पुत्र वेदप्रकाश की घर से बुलाकर लुहारी-कोताना मार्ग पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। जितेंद्र की हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस दौरान लुहारी-कोताना मार्ग से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों को गोली लगा जितेंद्र का शव पड़ा मिला, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। और मामले की जांच सुरु की.

Exit mobile version