Site icon Overlook

बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, तापमान ने लगाया गोता, वाराणसी में सात डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम पारा

वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में नश्तर की तरह चुभतीं बर्फीली हवाएं हाड़ कंपा रही हैं। सोमवार सुबह भी हल्के कोहरे और हवाओं ने मिलकर धूप को बेअसर कर दिया।   पहाड़ों पर पिछले तीन चार दिन से हो रही बर्फबारी का ही असर है कि अब मैदानी भागों में हवाओं में नमी भी ज्यादा हो गई है।इसी वजह से रविवार को अन्य दिनों की तुलना में गलन भी अधिक लग रही थी। इधर पिछले 24 घंटों में अधिकतम में दो और न्यूनम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। रविवार को सुबह से लेकर दोपहर तक तो मौसम साफ रहा और अच्छी धूप भी हुई लेकिन इसके बाद बादल छाने लगे।मौसम में बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिला। शनिवार को अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले रविवार को कम होकर 18.2 रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान भी कम होकर 11.2 से कम होकर 7.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से ही हवा में नमी अधिक है।

Exit mobile version