Site icon Overlook

बबीता फोगाट व प्रत्याशियों समेत 252 पर केस दर्ज

विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अलग-अलग थानों में ओलंपियन पहलवान, प्रत्याशियों, जिला पंचायत सदस्य, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 252 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि फेसबुक व ट्वीटर पर चुनाव प्रचार के कुछ फोटो डाले गए थे। जिसकी जांच कराने पर पता चला कि बली गांव में भाजपा के केपी मलिक के प्रचार के फोटो हैं, जहां आचार संहिता का उल्लंघन किया गया।इसलिए ही प्रचार करने पहुंची ओलंपिक पहलवान व हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपर्सन बबीता फोगाट, केपी मलिक, जिला पंचायत सदस्य रवींद्र बली व 60 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। संतोषपुर गांव में सरकारी पंचायत घर में बिना अनुमति के सभा कराई जा रही थी। रमाला गांव में एक प्रत्याशी का स्वागत करने के लिए रालोद समर्थक हाईवे पर खड़े थे। वहां बच्चों से नारेबाजी कराई जा रही थी। वहां से गुजर रहे एसपी के समझाने पर भी वे नहीं हटे।

Exit mobile version