Site icon Overlook

बनारस में आज प्रधानमन्त्री मोदी करेंगे बच्चो से बात ,और बनारस को देंगे 1775 करोड़ की 43 योजनाए

आज प्रधानमंत्री  मोदी नई शिक्षा नीति की आधारशिला रखने के साथ ही बदलते बनारस को सौगात देने के लिए वाराणसी आएंगे। और उसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं से बात करेंगे और मिड डे मील का उद्घाटन करेंगे। बाद में सिगरा स्टेडियम में 1774.34 करोड़ की 43 योजनाओं की घोसना जनसभा को करेंगे। उसके बाद वह शाम को वंहा से रवाना हो जायेंगे।

Exit mobile version