Site icon Overlook

बच्चे को गोद मे लेकर किया 11 घण्टे का सफर खड़े हुए, परिचालक ने की मनमानी नहीं दी सीट

ऋषिकेश रोडवेज मे सफर कर रही एक महिला जिसके पास 11 महीने का दूध पिने वाला बच्चा था उसे हाथ मे लेकर खड़े होकर पुरे 11 घंटे सफर किया जबकि उसकी सीट पहले से निश्चित थी. रोडवेज बस परिचालक ने उसे उसकी सीट से उठाकर उसपर सामान रखवा दिया जिस वजह से महिला को खड़े होकर सफर करना पड़ा। परिचालक रोडवेज बस का नेता बताया जा रहा है.बस मे सवार एक आदमी ने महिला का पूरा वीडियो बनाकर ए जी एम  ऋषिकेश को भेजा है. जिसके बाद प्रशाशन ने अबतक कोई सही कदम नहीं उठाया है. और मामले की जांच मे लगी है.

Exit mobile version