Site icon Overlook

फैन्स बोले- परफेक्ट पिक्चर, युवराज सिंह और एमएस धोनी लंबे समय बाद दिखे साथ

युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के जाने-माने नाम हैं। दोनों ने मिलकर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। दोनों का ही करिश्मा था कि टीम इंडिया ने पहले 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और फिर 2011 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया और फैन्स को अनगिनत खुशियां दीं। कभी युवराज और धोनी अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन बाद में टीम की कप्तानी को लेकर उनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव भी आए। लेकिन अब कुछ तस्वीरें देखकर लगता है कि दोनों क्रिकेटर अब भी अच्छे दोस्त हैं।

 युवराज ने धोनी की कप्तानी में 104 वनडे मैच खेले और 3077 रन बनाए। इसमें उन्होंने 88.21 की स्ट्राइक रेट से छह शतक और 21 फिफ्टी जड़ीं। धोनी की ही कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद 2011 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, जहां युवराज को गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था।

प्रो कबड्डी लीग के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स ने हाल ही में इस सीजन का प्रोमो रिलीज कर दिया, जिसमें धोनी एकदम नए अंदाज में दिखे। पूरे प्रोमो के दौरान धोनी लोगों के लिए ताकत और प्रेरणा देने के प्रतीक के रूप में नजर आ रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्वीट में लिखा, ”एमएस धोनी ने कहा भिड़ेगा तो बढ़ेगा.. तू ले पंगा! कैप्टन कूल ने लगाया एक्शन का नारा, क्या आप हैं तैयार।” गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण दो साल तक प्रो कबड्डी लीग का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन अब 8वें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होने जा रही है

Exit mobile version