
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने लंबे वक्त से रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार शादी कर ही ली। फ़िलहाल फरवरी में दोनों की शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्रिटी भी शामिल हुए थे। शादी से पहले भी शिबानी और फरहान एक दूसरे के लिवइन रह रहे थे लेकिन शादी के बाद दोनों की जिंदगी कितनी बदल गई है? हाल ही में एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने इस सवाल का जवाब दिया। फरहान अख्तर ने कहा, शिबानी और मैं पिछले कई सालों से साथ रहे हैं। इसलिए कुछ स्तरों पर, ये आपको एक ऑफिशियल वाला टैग जरूर देता है। लेकिन इसके अलावा हमारा रिश्ता काफी कमाल का है। ये काफी समय से चल रहा था और हम इसे एक नए लेवल तक ले आए हैं।’
बता दें कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी 19 फरवरी को जावेद अख्तर और शिबानी दांडेकर के खंडाला वाले फार्महाउस पर हुई थी। शादी में ऋतिक रोशन, रिया चक्रवर्ती, फराह खान और ऐसे ही तमाम सेलेब्रिटी शामिल हुए थे। और जिन्होंने कपल के साथ अपनी तस्वीरें खिंचवाईं और जमकर डांस किया। फरहान अख्तर ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ दिन पहले शिबानी दांडेकर और मैंने हमारे एक होने का जश्न मनाया था और हम उन सभी लोगों के आभारी है जिन्होंने हमारे रिश्ते को सम्मान दिया है। और ये पूरा जश्न अधूरा है जब तक इसकी तस्वीरें आप लोगों के साथ शेयर नहीं की जाएं।’