Site icon Overlook

प्रशासन और पुलिस में भेजा रिटायर्ड फौजी को नोटिस बेटे के शव का नहीं किया अब तक अंतिम संस्कार

डीप फ्रीजर में बेटे का शव रख दोबारा पोस्टमॉर्टम व केस दर्ज कराने की मांग कर रहे रिटायर्ड फौजी को 20 वें दिन प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त नोटिस भेजा है। प्रशासन ने बेटे के शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है।

कूरेभार थाने के सरैया मझौवा गांव निवासी रिटायर्ड सूबेदार शिव प्रसाद पाठक के पुत्र शिवांक की एक अगस्त को संदिग्ध हालात में दिल्ली में मौत हो गई थी। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पहुंचे पिता शिव प्रसाद पाठक  ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए दोबारा पोस्टमॉर्टम करने व केस दर्ज करने की मांग की थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। उसके बाद शिव प्रसाद पाठक बेटे का शव लेकर गांव चले आए।

तीन अगस्त को शव को डीप फ्रीजर में रखने के बाद वे बेटे के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम व केस दर्ज करवाने की जद्दोजहद में लग गए। पुलिस व प्रशासन से निराश होने के बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली थी। पिछले बुधवार को सीजेएम किरन गौड़ ने उनकी अपील खारिज कर दी थी। सीजेएम कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद शिव प्रसाद पाठक डीजे के यहां अपील करने की कवायद में लगे हैं।

इसी बीच रविवार को बल्दीराय एसडीएम और क्षेत्राधिकारी की तरफ से परिवारीजनों को संयुक्त नोटिस भेजी गई है। नोटिस में शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। इस बाबत मजिस्ट्रेट के तौर पर पीड़ित के घर पहुंचे सीआरओ शमशाद हुसैन ने कहा कि अंतिम संस्कार नहीं होना शव का अपमान है। परिवारीजनों को समझाने का भी प्रयास किया गया है।

Exit mobile version