Site icon Overlook

प्रकाश राज ने केजरीवाल से की मुलाकात, लोकसभा चुनाव 2019 के साथ विभिन्न मुद्दों पर हुई बात

अभिनेता प्रकाश राज ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। हाल ही में प्रकाश राज ने आम चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। प्रकाश राज भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली वर्तमान केन्द्र सरकार के प्रति अपने विचारों को लेकर मुखर रहे हैं।

बैठक के बाद प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें और आम आदमी पार्टी (आप) को मेरे राजनीतिक सफर में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

केजरीवाल और उनकी पार्टी ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा सभी अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए। प्रकाश राज भी अपनी दोस्त और वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश के लिए न्याय मांगने वालों में से एक रहे हैं। सितंबर 2017 में गौरी लंकेश की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Exit mobile version