Site icon Overlook

पुलिस भर्ती के लिए अक्टूबर माह के आखिर में होगी परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक के 9534 पदों पर निकली भर्ती के लिए परीक्षा अक्तूबर के अंत से शुरू होगी और नवंबर के दूसरे सप्ताह तक चलेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इसकी तैयारी कर रहा है।

भर्ती बोर्ड के  एक अधिकारी ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया को दिसंबर तक पूरा करने का इरादा है। इस भर्ती के लिए मई और जून में आवेदन लिए गए थे। लगभग साढ़े 12 लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था। इन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कराने के लिए कम से कम 20 दिन का समय लगेगा। ऐसे में अक्तूबर अंत से लेकर नवंबर मध्य तक परीक्षा कराने की तैयारी है।

वहीं डीजीपी मुख्यालय ने 850 और उप निरीक्षकों की भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव पर भर्ती बोर्ड ने शासन से पूछा है कि पूर्व में निकली 9534 पदों के साथ इन पदों को भी जोड़ कर भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए या इसके लिए अलग से पूरी प्रक्रिया अपनाई जाए।

Exit mobile version