Site icon Overlook

पुलिस निगरानी से आरोपी फरार, महिला पुलिसकर्मी से सिपाही ने किया दुष्कर्म,केस दर्ज

पीड़िता मूल रूप से लखनऊ के पास स्थित एक जनपद की रहने वाली है और 2018 बैच की सिपाही है। वह कुछ दिनों पहले तक एसएसपी कार्यालय में तैनात थीं और मौजूदा समय में परिसर में ही स्थित एक अन्य कार्यालय में तैनात है। 

एसएसपी काय में तैनात महिला पुलिसकर्मी से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। आरोप एक सिपाही पर है और वह भी एसएसपी कार्यालय में ही तैनात है। पीड़िता का आरोप है कि पहले तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया और बाद में मुकर गया। पीड़िता की शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़िता मूल रूप से लखनऊ के पास स्थित एक जनपद की रहने वाली है और 2018 बैच की सिपाही है। वह कुछ दिनों पहले तक एसएसपी कार्यालय में तैनात थीं और मौजूदा समय में परिसर में ही स्थित एक अन्य कार्यालय में तैनात है। उसका आरोप है कि 2016 बैच के सिपाही पंकज यादव ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। कई बार शारीरिक संबंध बनाए और हर बार शादी करने का वादा करता रहा।

Exit mobile version