Site icon Overlook

पीएम मोदी ने पूरा किया वादा, शिलान्‍यास के दो साल के भीतर गोरखपुर को सौंपा एम्‍स

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में किए अपने वादे को पूरा करते हुए गोरखपुर को एम्‍स सौंप दिया। नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोक सभा चुनाव में गोरखपुर की एक सभा में गोरखपुर में एम्‍स बनवाने की घोषणा की थी। पीएम बनने के बाद यूपी विधान सभा चुनाव के समय पीएम मोदी ने गोरखपुर आकर एम्‍स का शिलान्यास किया था। रविवार को जिस खाद कारखाने के परिसर से पीएम मोदी ने एम्‍स का लोकार्पण किया उसी खाद कारखाना परिसर से मोदीे ने दो साल पूर्व एम्‍स का शिलान्‍यास किया था। गोरखपुर एम्स में आयुष विभाग की ओपीडी रविवार से शुरू हो गई।

किसान सम्मान निधि योजना का किया औपचारिक शुभारंभ 
किसानों को सम्मान निधि देने का वादा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया। अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने इसकी घोषणा की थी। रविवार को गोरखपुर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने एक करोड एक लाख छह हजार आठ सौ अस्‍सी किसानों के खाते में सम्मान निधि की पहली किस्त के रूप में 2000 रुपये डिजिटली हस्तांतरित किए। इनमें कुछ 2 हजार 21 करोड रुपये की राशि व्‍यय हुई है। पहला सम्‍मान पत्र उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश के किसान कमलेश को प्रदान किया। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन के खुले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान रैली को संबोधित करते हुए वादे के मुताबिक किसान सम्मान निधि की पहली किस्त जारी की। सत्यापित हो चुके कुल 8.70 करोड में से करीब 2.14 करोड को यह रकम रविवार को ही मिल जाएगी, जबकि बाकी बचे किसानों को अगले कुछ दिनों में इसका फायदा मिलेगा। जनसभा में मोदी ने 900 करोड़ रुपये की अन्य योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी बनेगा किसान
योजना को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में बिचौलियों-दलालों की कोई जगह नहीं है। वो दिन गए कि जब केंद्र से एक रुपये जारी होता था तो किसान को 15 पैसे ही मिलते थे। यह नया इंडिया है, यहां जाति, धर्म से परे होकर सीधे बैंक खाते में रुपये जाते हैं। किसानों के लिए तमाम नई योजनाएं लागू की गई हैं,अब देश का किसान अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी बनने वाला है।

कांग्रेस पर हमलावर रहे मोदी
मोदी यहां फर्टिलाइजर मैदान में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मोदी, कांग्रेस पर पूरी तरह हमलावर रहे। कांग्रेस के कर्जमाफी की घोषणाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस का पाप है जिससे किसान आज तक तबाह रहा। हमारे लिए भी कर्जमाफी आसान थी, चाहते थे रेवड़ी बांट देते। लेकिन मोदी ऐसा पाप करता नहीं, सोचता नहीं। प्रधानमंत्री ने 2009 की कर्जमाफी की चर्चा करते हुए कहा कि 2008 में देश के किसानों पर कुल छह लाख करोड़ का कर्ज था, लेकिन चुनाव के बाद उस समय की सरकार ने केवल 52 हजार करोड़ ही माफ किए। इनमें 35 लाख तो ऐसे किसानों का कर्ज माफ हो गया, जिनका किसानी से कोई वास्ता ही नहीं। हमने वादे के मुताबिक लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में देने का निर्णय लिया, एमएसपी की फाइल तो उनके पास भी थी, पर वे दबा कर बैठ गए।
कांग्रेस और उसके चेले-चपाटों पर देश का किसान कभी भरोसा करेगा क्या? उन्हें सजा नहीं देगा क्या? हमारी किसान सम्मान निधि योजना एक साल के लिए नहीं है, हर साल, साल में तीन बार सीधे बैंक खाते में बिना किसी बिचौलिया या दलाल के किसानों को दो-दो हजार रुपये मिल जाएंगे। हर साल सरकारी खजाने से किसान के खाते में 75 हजार करोड़ रुपये जमा होंगे। अब तक किसानों को बीज, दवा, बिजली का बिल आदि के खर्च के लिए परेशान होना होता था, पर अब ऐसा नहीं होगा। यह रुपये इसी काम में आएंगे।
महामिलावटी लोगों से रहें सावधान
महागठबंधन पर तंज कसते हुए इसे महामिलावटी लोगों का समूह बताया। मोदी ने कहा कि संसद में जब किसान सम्मान निधि की घोषणा हमने की तो हमारे विरोधी महामिलावटी लोगों का चेहरा लटक गया था। उन्हें लगा अब तो सारे किसान मोदी-मोदी करने लगेंगे। सो अब यह महामिलावटी लोग, झूठ और प्रपंच रच रहे हैं। लोगों को बरगला रहे हैंकि मोदी यह रुपये अगले साल ले लेगा। किसान इसे समझें, इसे कोई नहीं ले सकता। यह रुपये देश के किसानों के हैं। पूरा रुपया केंद्र सरकार दे रही है, राज्य सरकारें केवल किसानों की सूची समय से दे दें, हम रुपया खाते में भेजते रहेंगे।
इनका हुआ लोकार्पण (राशि करोड़ में)

 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर : 1100

– पिपराइच चीनी मिल : 410

मुंडेरवा चीनी मिल : 386.73

– मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग : 69.87

– मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का महिला छात्रावास : 11.85

– मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का पीजी छात्रावास : 10.77

– गोरखपुर में 200 बंदियों की क्षमता वाले बैरक का निर्माण : 7.68

– गोरखनाथ मंदिर में लाइट एंड साउंड शो : 6.50

इनकी रखी आधारशिला

– गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे : 4816

– गोरखपुर-कांडला एलपीजी पाइप लाइन : 3100

– मोहद्दीपुर-जंगल कौडिय़ा फोरलेन निर्माण : 288.30

– रेलवे के एसी इलेक्ट्रिक लोकोशेड का निर्माण : 66

– रेलवे के वाल्मीकिनगर खंड का विद्युतीकरण : 123

– गोरखनाथ मंदिर परिसर का विकास कार्य : 12.88

– गोरखनाथ मंदिर में संग्रहालय की स्थापना: 9.37

– मानसरोवर ताल एवं रामलीला मैदान का जीर्णोद्धार।

Exit mobile version