
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानि मंगलवार को अलीगढ़ में होंगे। वह लोधा में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी व डिफेंस कॉरीडोर का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री सहित कई मंत्री आएंगे।
प्रधानमंत्री छठवीं बार अलीगढ़ आ रहे हैं। लोधा के गांव मूसेपुर में स्टेट यूनिवर्सिटी की जमीन पर ही शिलान्यास कार्यक्रम होना है। कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल के पास ही हवाई मार्ग के जरिए पहुंचेंगे। उनके दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को अलीगढ़ आ रहे हैं। उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश के गन्ना व चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा पहले से ही अलीगढ़ में डेरा डाले हुए हैं। सोमवार को दोपहर में सीएम योगी आदित्यनाथ हैलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए हैलीपेड पर उतरेंगे। दोपहर 12 बजे के आसपास उनके पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके बाद वह लखनऊ वापस जाएंगे।
वायुसेना के हैलीकॉप्टर की कार्यक्रम स्थल पर लैंडिंग :
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी ने स्थल को कब्जे में ले रखा है। रविवार को वायुसेना के एक हेलीकाप्टर ने अलग-अलग पांच हेलीपैड पर लैडिंग की। इसके साथ ही हेलीपैड से लेकर मंच की व्यवस्थाओं को परखा।
मौसम ने प्रशासन की बढ़ा रखी है चिंता :
मौसम विभाग ने 16 सितंबर तक बरसात का अलर्ट जारी कर रखा है। शुक्रवार रात भर व शनिवार और रविवार को जिले में रुक-रुककर बरसात हो चुकी है। बरसात होने की वजह से कार्यक्रम स्थल पर कीचड़ हो गई। रविवार को भी पानी निकाले जाने और कीचड़ वाली जगह पर बालू व मिट्टी डालने का कार्य चलता रहा।
शिक्षा विभाग के अफसरों संग बैठक भी करेंगे उपमुख्यमंत्री :
13 सितंबर को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा चार बजे से नौरंगाबाद स्थित एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिक्षक व विद्यालय प्रबंधक और प्रबुद्धजन, उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों संग बैठक करेंगे। उपमुख्यमंत्री रात्रि में सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।