Site icon Overlook

पलामू में बच्ची से हैवानियत, जवानों ने दिखाई मानवता, खून देने अस्पताल पहुंचे

शहर के बारालोटा क्षेत्र में आठ साल की बच्ची के साथ छात्र ने बुधवार की शाम दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद बच्ची की हालत काफी नाजुक है। गंभीर स्थिति में बच्ची को पलामू सदर अस्पताल में भर्ती कर रक्त चढ़ाया जा रहा है। फिलवक्त बच्ची की स्थिति है। महिला थाना प्रभारी दुलर चौड़े ने बच्ची का बयान कलमबद्ध कर लिया है। दूसरी तरफ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़िता के मकान में किराये पर रहता था। बच्ची को नई कॉपी देने के बहाने फुसलाकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। एसपी इंद्रजीत महाथा ने घटना की पुष्टि की और बताया कि बच्ची को आवश्यक बी-निगेटिव रक्त के लिए जैप-8 के दो जवान नीतेश कुमार सिंह और संतोष कुमार नवीन ने रक्तदान किया। डीएसपी प्रेमनाथ, इंस्पेक्टर तरुण कुमार अस्पताल में डटे हैं। दो महिला पुलिस कर्मी को बच्ची की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है।

Exit mobile version