Site icon Overlook

पति की मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर करोड़ों की संपत्ति कब्जाने की कोशिश,पत्नी की शिकायत पर चार पर केस

ऋषिकेश में षडयंत्र व धोखाधड़ी कर महिला की संपत्ति कब्जाने के आरोप में चार लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक प्रगति विहार कॉलोनी, ऋषिकेश निवासी बिशना देवी पत्नी स्व. उत्तमनेगी पुलिस को तहरीर देकर बताया की पति की मौत से पहले मानसिक स्थिति नहीं ठीक थी।

आरोप है उनके पति की मानसिक स्थिति का लाभ उठाते नीरज चौहान पुत्र मेघराज निवासी बनखंडी, योगेश राणा अंकित गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता बैंक लोन की एवज में उनकी करोड़ा की संपत्ति को अल्मोड़ा अर्बन कॉऑपरेटिव बैंक कैलाश गेट मुनिकीरेती, जनपद टिहरी गढ़वाल की शाखा में बंधक बना दी।  महिला का आरोप है इन लोगों ने षडयंत्र एवं सोची साजिश के तहत उनकी संपत्ति को कब्जा किया।

यहीं नहींआरोपियों ने उनके साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने चारों खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Exit mobile version