Site icon Overlook

पड़ोसी राज्यों में चुनाव, आबकारी विभाग के विशेष दलों ने खंगाले प्रदेश के शराब गोदाम

उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही हरियाणा का आबकारी विभाग भी सतर्क हो गया। शराब की एक भी बोतल अवैध रूप से इधर से उधर न हो, इसके लिए विभाग ने हरियाणा के शराब कारोबारियों के पास मौजूद स्टॉक पर नजरें गढ़ा ली हैं। यहां से दूसरे राज्यों में शराब की सप्लाई न हो सके  इसके लिए आबकारी विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी।चुनावों के मद्देनजर दूसरे राज्यों में शराब की अवैध सप्लाई न हो, इसके लिए चौकसी बढ़ा दी गई है। चूंकि  यमुनानगर जिला उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड से सटा हुआ है, इसलिए मंगलवार को आबकारी विभाग के अफसरों ने यहां शराब का स्टॉक खंगाला। शराब की तस्करी रोकने के लिए मंगलवार सुबह कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी और हेड क्वाटरों की टीमों ने यमुनानगर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।टीम ने गोदाम का लाइसेंस और शराब के स्टॉक की जांच की। इसके बाद टीम ने यहां अन्य शराब कारोबारियों के गोदामों में भी शराब के स्टॉक को भी चेक किया। इन गोदामों में शाम तक टीमों ने उपलब्ध शराब के स्टॉक का रिकॉर्ड के साथ मिलान किया।चुनाव के दौरान शराब की अवैध तस्करी की आशंका बनी रहती है। जिन राज्यों में चुनाव होता है, वहां शराब की डिमांड भी बढ़ जाती है। इस औचक निरीक्षण में इसी बात पर नजर रखी जा रही है कि शराब के गोदामों में वर्तमान में कितना शराब का स्टॉक मौजूद है और रिकॉर्ड में कितना दर्ज है।

Exit mobile version